(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। आसमान साफ होने के साथ ही हवाओं का रुख एक बार फिर पश्चिमी होने के कारण बुधवार से एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होने के आसार हैं। उधर, शाम ढलने के बाद हवाओं का रुख बदलकर उत्तरी होने से रात में फिलहाल गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है।
बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तो मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि फिलहाल कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही हवा का रुख भी फिर पश्चिमी होने लगा है। वर्तमान में गुजरात और राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। वहाँ से आने वाली गर्म हवाओं से बुधवार से शहर में गर्मी के तेवर और तीखे होने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले दिनों में दिन और रात का तापमान अधिक रह सकता है। इसलिये गर्मी से बचने के उपाय किये जाना आवश्यक है।