(ब्यूरो कार्यालय)
कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चुटका स्थित एक कुंए में गत दिवस पुलिस ने युवती का शव बरामद किया है। पुलिस, प्रथम दृष्टया इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर सारे बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जाँच आरंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की आयु लगभग 24 वर्ष है। वह चुटका ग्राम निवासी है। उसके पिता विगत दिनों एक मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े थे जो वर्तमान में जेल में है, इसकी पुष्टि पुलिस ने की है। पुलिस का कहना है कि विगत कुछ दिनों से युवती परेशान थी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि परेशानी से आज़िज आकर युवती ने खुदकुशी की होगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में पुलिस को रात में ही सूचना दी गयी थी। बताया जाता है कि युवती का कुंए में शव मिलने की घटना के पूर्व उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन सूचना के बाद भी कान्हीवाड़ा पुलिस ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की।
बताया जाता है कि संभवतः इसकी वजह से यह घटना हुई है। ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश भी देखा गया। पुलिस ने मंगलवार को कुंए से शव बरामद किया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल ने बताया कि पुलिस सारे बिंदुओं को ध्यान में रखकर जाँच कर रही है।