(ब्यूरो कार्यालय)
कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चुटका स्थित एक कुंए में गत दिवस पुलिस ने युवती का शव बरामद किया है। पुलिस, प्रथम दृष्टया इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर सारे बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जाँच आरंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की आयु लगभग 24 वर्ष है। वह चुटका ग्राम निवासी है। उसके पिता विगत दिनों एक मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े थे जो वर्तमान में जेल में है, इसकी पुष्टि पुलिस ने की है। पुलिस का कहना है कि विगत कुछ दिनों से युवती परेशान थी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि परेशानी से आज़िज आकर युवती ने खुदकुशी की होगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में पुलिस को रात में ही सूचना दी गयी थी। बताया जाता है कि युवती का कुंए में शव मिलने की घटना के पूर्व उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन सूचना के बाद भी कान्हीवाड़ा पुलिस ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की।
बताया जाता है कि संभवतः इसकी वजह से यह घटना हुई है। ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश भी देखा गया। पुलिस ने मंगलवार को कुंए से शव बरामद किया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल ने बताया कि पुलिस सारे बिंदुओं को ध्यान में रखकर जाँच कर रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.