शाहरुख खान ने हासिल की एक और उपलब्धि

 

 

 

 

 

द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन ने दी डॉक्टरेट की उपाधि

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है। शाहरुख खान को ये डिग्री फिलांथ्रोपी विषय में मिली है। शाहरुख खान ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इससे पहले शाहरुख को द यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेडफोर्डशायर और द यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है। गुरुवार को 350 स्टूडेंट के बीच में शाहरुख को यह उपाधि दी गई।

शाहरुख खान ने डिग्री लेते हुए तस्वीर पोस्ट की है, और यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को शुक्रिया कहा है। शाहरुख ने लिखा कि इस सम्मान के लिए शुक्रिया! यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ… ग्रैजुएट होने वाले विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं। ये मेरी मीर फाउंडेशन की टीम को निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स शाहरुख खान को बधाइयां दे रहे हैं।

शाहरूख खान को यह उपाधी गुरुवार को एक सामरोह में दी गई। वहां तकरीबन 350 बच्चें मौजूद थे। किंग खान को फिलांथ्रोपी विषय में डिग्री दी गई है। इस अवसर पर किंग खान काफी खुश नजर आए। आपको बता दें कि साल 2016 में शाहरुख खान को अपने कॉलेज से भी डिग्री मिली थी। दरअसल, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रैजुएशन की थी लेकिन वह डिग्री नहीं ले पाए थे। जब 3 साल पहले वह अपनी फिल्म फैनको प्रमोट करने  के लिए अपने कॉलेज पहुंचे थे, तब वहां की प्रिंसिपल ने उन्हें 28 साल बाद उनकी ग्रैजुएशन की डिग्री दी थी। इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.