पीएम नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी पर चुनाव आयोग का प्रतिबंध

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की ओर से प्रचार हेतु फिल्म नरेन्द्र मोदी का प्रदर्शन 11 अप्रेल को किया जा रहा था इस प्रदर्शन के विरोध में मप्र कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता योगेश यादव के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों को जिला सेवादल की ओर से प्रदर्शन करके ज्ञापन सौपा गया था।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी थी कि फिचर फिल्म नरेन्द्र मोदी की डाक्यूमेंट्री है जिसका चुनाव के दौरान प्रदर्शन आचार संहिता का उल्लंघन है तथा फिल्म के प्रदर्शन से मिलने वाली आय को नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिगत खाते में डाला जाये क्योंकि वे भी वाराणसी से भाजपा के प्रत्याशी है तथा फिल्म के निर्माण में खर्च को भाजपा का खर्च निरूपित किया जाये।

इस संदर्भ में योगेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग से निरंतर पत्र व्यवहार किया तथा इन्दौर हाईकोर्ट में एक याचिका के माध्यम से फिल्म निर्माता व निर्देशक को चुनौती दी तथा चुनाव आयोग को फिल्म को तत्काल प्रतिबंधित किये जाने की मांग की। आगामी सूचना के अनुसार फिल्म का प्रदर्शन सम्पूर्ण भारत में 11 अप्रेल को किया जाना था, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.