(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। शाम ढलने के बाद सुबह तक गुलाबी ठण्ड का अहसास हो रहा है। यह गुलाबी ठण्ड भी ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाली। आने वाले दिनों में दिन और रात का तापमान तेजी से बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। मौसम साफ बना रहने से रात में गुलाबी ठण्ड (ठण्डक का अहसास) बरकरार है। उधर, आसमान साफ होने से दिनभर धूप निकली, लेकिन लगभग 11 किलो मीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने के कारण धूप में तल्खी का अहसास नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक तीन दिन बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। इसके तहत बादल छायेंगे और राजधानी सहित कई क्षेत्रों में गरज – चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं।
भू-अभिलेख से राकेश विश्वकर्मा ने सिवनी के स्थानीय तापमान के बारे में अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस एवं रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के सूत्रों की मानें तो वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम नहीं होने से मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं।
सूत्रों ने आगे कहा कि 11-12 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दस्तक देने से मौसम का मिजाज बदल सकता है। हवाओं का रुख बदलने से वातावरण में नमी बढ़ेगी, इससे बादल छाने लगेंगे। 13 एवं 14 मार्च को भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर गरज – चमक के साथ बूंदाबांदी होने या हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। इस दौरान दिन के तापमान में कुछ गिरावट होगी, लेकिन रात के तापमान में बढ़ौत्तरी हो सकती है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.