सिवनी में भी शुरु होंगे हनुमान चालीसा केन्द्र

युवा व्यवसाई नवनीत अग्रवाल के घर पहुंचे डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा बुधवार 10 मई की सुबह शहर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसाई नवनीत अग्रवाल के बारापत्थर क्षेत्र स्थित आवास पहुंचे।

नवनीत अग्रवाल व उनकी माताजी अलका अग्रवाल ने डॉ. तोगडिय़ा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद नवनीत अग्रवाल ने तिलक लगाकर व स्मृति चिंह आदि भेंट कर अभिनंदन किया। डॉ. तोगडिय़ा ने अग्रवाल परिवार से भेंट के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा किए जा रहे कामों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने कहा कि अब हिन्दुत्व पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। देश में एक लाख स्थानों पर साप्ताहिक हनुमान चालीसा केन्द्र शुरू किए गए हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से परिवारों को जोडक़र स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा आदि की ट्रेनिंग देने के साथ ही समाज कल्याण व बच्चों का टेलेंट बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिवनी में भी साप्ताहिक हनुमान चालीसा केन्द्र प्रारंभ किए जाएंगे।

डॉ. तोगडिय़ा ने कहा कि हिन्दू हेल्पलाइन, स्वस्थ्य इंडिया हेल्पलाइन संचालित की जा रही हैं। स्वस्थ हिन्दू, समृद्ध हिन्दू व सुरक्षित हिन्दू सहित हिन्दू समाज के कल्याण के लिए काम किया जा रहा है। इस दौरान नवनीत अग्रवाल, अलका अग्रवाल, अभिषेक मालू सहित परिषद के पदाधिकारी प्रदीप गौर, ओमप्रकाश, बेटू चंदेल, गौरीशंकर भलावी, उमेश कुमार जैन आदि मौजूद रहे।