तरीका जान हंसते-हंसते पेट में होने लगेगा दर्द
सोशल मीडिया ( social media ) चैलेंजेस में लोग अक्सर कुछ ऐसी हरकतें कर जाते हैं जो सरासर अमानवीय होती हैं। सोशल मीडिया के क्रेज के चक्कर में लोग बच्चे और जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे। सोशल मीडिया पर आजकल कुछ बच्चों की तस्वीर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को पहली नज़र में देखने से लगता है कि इन बच्चों के साथ इतनी ज्यादती हो रही है। लेकिन जब उनकी इस हालत के पीछे की वजह पता चलती है तो आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाते।
बता दें कि इन बच्चों को एक पारदर्शी एक्स-रे मशीन ( X-ray machine ) के ट्यूब के अंदर डाला गया है। इनकी स्थिति आपको हंसने पर जरूर मजबूर कर देगी। इस पारदर्शी एक्स-रे ( X-ray ) मशीन को Pigg O Stat कहते हैं। सन 1960 के बाद से, पिग-ओ-स्टेट दुनियाभर के बाल रोग विशेषज्ञों, डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों के लिए पहली पसंद बना हुआ है।
इस मशीन की मदद से बच्चों की सटीक एक्स-रे रिपोर्ट आती है। माउजी मान की एक ट्विटर यूजर ने बच्चों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस ट्विटर यूजर का कहना है “मुझे अभी पता चला कि छोटे बच्चों का एक्स-रे कैसे लेते हैं, यह जानने के बाद मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हूं।” माउजी के इस ट्वीट को अब तक 1 लाख 40 हज़ार से भी ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। कई अभिभावक इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहते हैं की “यह देखने में मज़ेदार ज़रूर है लेकिन इस मशीन में जाकर बच्चे बेहद असहज महसूस करते हैं।”
(साई फीचर्स)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.