फिर दहल गई दिल्ली, साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश!

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। दिल्ली के प्रशांत विहार में  सुबह 11.30 बजे तक सबकुछ आम दिनों की तरह ही था। अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और कई किलोमीटर तक लोग दहल गए।

इस दौरान हर कोई जहां था वहीं खड़ा हो गया और डर गया। इसके बाद जब लोगों ने देखा तो हर तरफ धुएं का गुबार फैला हुआ था।

इलाके के लोग इस बात से पूरी तरह डरे हुए हैं कि एक महीने पहले भी घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ऐसा ही जोरदार धमाका हुआ था। उस समय हुए धमाके को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिनका जवाब अभी तक कोई अधिकारी नहीं दे पाया है।