(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। यह वाक्या फिल्मी तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं था। एक प्रशासनिक अफसर की पत्नी ने अपनी तेज रफ्तार कार अचानक व्यस्ततम मार्ग में रुकवा दी और बैक कराई। उनकी नजर एक स्ट्रीट डॉग पर पड़ी। स्ट्रीट डॉग की नजर भी कार की तरफ गई। तभी कार से आवाज लगाई.. मार्गो। फिर क्या था? पलक झपकते ही स्ट्रीट डॉग, कार के नजदीक आ गई। कार से फिर मार्गो की आवाज आई और फिर जो हुआ, ऐसा अक्सर फिल्मों में देखने मिलता है। स्ट्रीट डॉग ने एक छलांग लगाई और कार के अंदर। वह अपनी बिछुड़ी मालकिन से जाकर लिपट गई।
दरअसल, यह तत्कालीन एसडीएम की मादा जर्मन शेफर्ड थी, जो दो साल पहले गायब हो गई थी। उस समय उसकी उम्र मात्र 4 माह की थी। लाखों की आबादी वाले शहर में दो साल भटकने के बाद फिर से मार्गो अपने मालिक के पास पहुंच गई। मार्गो के मिलते ही शुक्ला परिवार के खुशी से आंसू छलक पड़े।
ऐसे हुई गायब
रांझी एसडीएम के तौर पर पदस्थ रह चुके सुनील शुक्ला (अब आरटीओ छिंदवाड़ा) के कटंगा स्थित सरकारी आवास से चार माह की जर्मन शेफर्ड मार्गो दो साल पूर्व अचानक गायब हो गई थी। कई दिनों तक परिवार वाले जबलपुर की सड़कों पर उसे ढूंढते रहे। पुलिस में एफआईआर भी की गई और अखबारों में गुमशुदा होने के विज्ञापन भी दिए लेकिन मार्गो का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
फुटपाथ पर मिली
6 मार्च को दोपहर 3 बजे एसडीएम की पत्नी प्रतिमा शुक्ला अपनी कार से वीकल मोड़ रांझी से होते हुए अपने दफ्तर जा रही थीं। उनकी कार के शीशे खुले हुए थे और सड़क किनारे उनकी नजर जिस स्ट्रीट डॉग पर पड़ी, वह उनकी पालतू डॉग ही थी। मार्गो उसी जंजीर में मिली जो गायब होने वाले दिन उसके गले में थी। शरीर पर खरोंच और जख्म भी थे और बहुत कमजोर हो चुकी थी। उसे तत्काल वेटरनरी अस्पताल ले जाया गया। अब उसका इलाज चल रहा है और वह पूरी तरह स्वस्थ है।
घर पहुंचते ही अपना पट्टा खींच लाई
मार्गो को जैसे ही घर में लेकर पहुंचे तो वह सबसे पहले घर के उसी कोने में पहंुची जहां उसका खाने का और अन्य सामान रखा जाता है। उसने अपना पट्टा मुंह में दबाकर बाहर निकाल लिया। बच्चे परीक्षित और व्याख्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.