सरकारी अस्पतालों में होगा चिकित्सकों का टोटा दूर
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को इसी महीने के अंत तक 525 एमबीबीएस बांडेड डॉक्टर मिल जाएंगे। इन डॉक्टरों की पदस्थापना उनके एमबीबीएस के अंकों के आधार पर की जाएगी।
स्वास्थ्य संचालनालय ने सभी 525 छात्रों की मेरिट जारी कर दी है। पदस्थापना के लिए काउंसलिंग 12 से 14 जून के बीच स्वास्थ्य संचालनालय में की जाएगी। इन डॉक्टरों की पदस्थापना ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों की जाएगी। करीब 300 पीएचसी व सीएचसी बिना डॉक्टर के हैं। वहां भी इन डॉक्टरों को पदस्थ किया जाएगा। इनकी पदस्थापना के एक साल के लिए की जाएगी।
जल्द ही पीजी बांडेड डॉक्टरों की पदस्थापना के लिए भी सूची जारी होने की उम्मीद है। ज्ञातव्य है कि सरकारी कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले एमबीबीएस व पीजी छात्रों को एक-एक साल के लिए अनिवार्य ग्रामीण सेवा का बांड भरना पड़ता है। सेवा नहीं करने पर शासन द्वारा तय बांड राशि जमा करना होती है।