30 साल से भाजपा-कांग्रेस की प्रयोगशाला बनी है भोपाल लोकसभा सीट

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भोपाल लोकसभा सीट पर एक बार फिर पूरे देश की नजर टिकी हुई है। इस बार यहां एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच मुकाबला है।

भाजपा ने 20 साल बाद फिर एक साध्वी को टिकट देकर हिंदुत्व कार्ड खेला है तो कांग्रेस ने भोपाल के किले को फतह करने के लिए सबसे अनुभवी नेताओं में से एक को जिम्मेदारी दी है। दरअसल, पिछले तीन दशकों का रिकॉर्ड देखें तो भोपाल सीट कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रयोगशाला बनी हुई है।

भाजपा ने इस सीट से पूर्व मुख्य सचिव सुशील चंद्र वर्मा, साध्वी उमा भारती, साध्वी प्रज्ञा भारती सहित स्थानीय नेता आलोक संजर को टिकट देकर कई प्रयोग किए तो कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खां पटौदी, सुरेश पचौरी और अब दिग्विजय सिंह जैसे नेता को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, तीन दशकों से भाजपा का प्रयोग सफल रहा, जबकि कांग्रेस कहीं न कहीं मात खा गई। अबकी बार कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह पर भरोसा जताया है, जो विकास के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं।

भाजपा के प्रयोग, जो सफल हुए

सुशील चंद्र वर्मा : पूर्व मुख्य सचिव रहे। भाजपा ने 1989 में उन्हें भोपाल सीट से टिकट दी। पूर्व नौकरशाह को टिकट देने का फैसला सही साबित हुआ और वे 1998 तक लगातार जीतते रहे।

उमा भारती : 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी और फायर ब्रांड नेता साध्वी उमा भारती को उम्मीदवार बनाकर साध्वी कार्ड खेला। यह प्रयोग भी सफल हुआ और भाजपा को जीत मिली।

आलोक संजर : 2014 में भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में थी। पहले आडवाणी को भोपाल से टिकट देने की चर्चा चली, उनके मना करने पर आलोक संजर जैसा अपरिचित और लो प्रोफाइल नेता का चेहरा दिया तो मोदी लहर में भोपाल के इतिहास में अब तक के सबसे ज्यादा वोट के अंतर से जीते।

कांग्रेस के प्रयोग जिन्हें नहीं मिल सका जनसमर्थन

मंसूर अली खां पटौदी : 1991 में राजीव गांधी ने नवाब मंसूर अली खां पटौदी को भेजा। कांग्रेस का अनुमान था कि भोपाल नवाब खानदान से जुड़े होने के कारण उन्हें जीत मिलेगी, लेकिन सुशील चंद्र वर्मा ने उन्हें एक लाख से ज्यादा वोट से हराया।

सुरेश पचौरी : साध्वी उमा भारती के सामने कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और भोपाल से पढ़े सुरेश पचौरी को मैदान में उतारा। कांग्रेस ने साध्वी के खिलाफ स्थानीयता का प्रयोग किया था, लेकिन यह टेस्ट भी सफल नहीं हुआ।

पीसी शर्मा : 2014 में जब भाजपा ने स्थानीय नेता आलोक संजर को टिकट दिया तो कांग्रेस ने भी स्थानीयता का कार्ड चलकर पीसी शर्मा को चुनाव लड़ाया। यह दांव भी काम नहीं कर पाया और वे आलोक संजर से तीन लाख से ज्यादा वोट से हारे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.