दूध के साथ मुर्गा-अंडा बेचने पर भड़की बीजेपी

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्‍य प्रदेश में एक ही दुकान पर अंडे, मुर्गा और दूध को बेचने की कमलनाथ सरकार की योजना का बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है। बीजेपी विधायक रामेश्‍वर शर्मा ने कहा कि एक ही दुकान पर दूध और अंडे दोनों बेचे जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि दूध और अंडे की दुकान को अलग-अलग खोला जाए।

इससे पहले मध्‍य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरे राज्‍य में मुर्गा, अंडा और दूध को एक साथ एक ही दुकान पर बेचने की योजना शुरू की है। ऐसी ही एक दुकान हाल ही में भोपाल में खुली है। दुकान खुलने के बाद राज्‍य सरकार में मंत्री लखन सिंह ने कहा कि इस दुकान से लोगों को अच्‍छी गुणवत्‍ता का अंडा और दूध एक साथ मिल सकेगा।

सरकार के फैसले से धार्मिक भावना आहत

मंत्री लखन सिंह ने कहा कि इस दुकान पर कड़कनाथ मुर्गा भी बेचा जा रहा है। उधर, राज्‍य सरकार की इस योजना से बीजेपी भड़क उठी है। बीजेपी ने कहा कि इस योजना से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। बीजेपी विधायक रामेश्‍वर शर्मा ने कहा, ‘हम गाय के दूध को मुर्गे और अंडे के साथ बेचे जाने की योजना का विरोध कर रहे हैं।

विधायक शर्मा ने कहा, ‘यह लोगों के धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है। हम सरकार से अपील करते हैं कि इस योजना पर विचार करे। दूध और मुर्गे की दुकान को कुछ दूरी पर अलग-अलग खोला जाए।इस तरह राज्‍य में अब दूध और मुर्गे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासत गरमा गई है।