मुफ्त शराब नहीं दी तो युवकों ने मचाया हंगामा

 

 

 

 

कर्मचारियों को पीटा

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। घमापुर क्षेत्र में कांचघर अंग्रेजी शराब दुकान (English Wine Shop) में मुफ्त शराब नहीं मिलने की बात से नाराज होकर चार युवकों ने दुकान में घुसकर कर्मचारियों पर बॉटल से हमला किया और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बताया कि शराब दुकान के पास रहने वाला राजेश कुमार तिवारी (Rajesh Kumar Tiwari) दुकान में काम करता है। 

गुरुवार रात लगभग साढ़े 10 बजे वह शराब दुकान में था। तभी बेलबाग टोरिया निवासी मनोज सोनखरे (Manoj Sonkhare) तीन साथियों के साथ दुकान पहुंचा और शराब की बॉटल मांगी। बॉटल लेकर चारों जाने लगे तो राजेश ने मनोज से रुपए मांगे। इस बात पर मनोज और उसके साथी नाराज हो गए और चारों दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे।

जब राजेश और उसके साथी कर्मचारी इंद्रियास मसीह और आकाश ने विरोध किया, तो आरोपितों ने दुकान की बॉटलों से उनके सिर में हमला करना शुरू कर दिया। हमले में तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। राजेश ने बताया कि आरोपित इसके पहले भी मुफ्त शराब की मांग करते थे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.