(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की किताबों को अब स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। इसके लिए संस्थान की ओर से पहली क्लास से 12वीं क्लास तक की किताबों को ऑनलाइन कर दिया गया है।
इसके लिए इन किताबों को क्यूआर कोड से लिंक किया गया है। इस कोड के इस्तेमाल से स्टूडेंट्स को पाठ्य पुस्तक के अध्यायों के साथ अतिरिक्त सामग्री लैपटॉप या डिजिटल बोर्ड पर पढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इन किताबों के क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन कर इससे संबंधित लेक्चर भी सुन सकेंगे। यह सुविधा डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए की गई है।