(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।पार्टी ने आरोप लगाया है कि चौहान ने मुरैना और पन्ना में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन भरने के मौके पर आमसभा में बार-बार सेना के नाम का उपयोग पार्टी के लिए किया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
इस मामले में सीईओ ऑफिस ने प्रदेश भाजपा संगठन से जवाब तलब किया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, चुनाव कार्य के प्रभारी जेपी धनोपिया ने प्रतिनिधिमंडल सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से मुलाकात की।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि वे बार-बार चुनाव प्रचार में सेना के नाम का उपयोग कर रहे हैं। मुरैना में नरेंद्र सिंह तोमर और खजुराहो में वीडी शर्मा के नामांकन के वक्त सभा में सेना के नाम का उपयोग पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए किया।
यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इस पर शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और वीडी शर्मा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। सीईओ ऑफिस ने भाजपा से इस मामले में जवाब तलब किया है।