(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। प्रदेश की कमल नाथ सरकार प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए वन स्टेट-वन आइडेंटिटी का फॉर्मूला लागू करने जा रही है।
इसमें प्रदेश के लोगों को पहचान नंबर मिलेगा। कार्ड पर नाम, फोन नंबर, पता और फोटो के साथ क्यूआर कोड भी होगा। सरकार की इस योजना में मध्य प्रदेश सबसे पीछे कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही उस शख्स का पूरा बायोडेटा खुल जाएगा।
इसके अनुसार वह कितनी सरकारी योजनाओं के लिए पात्र है। अब तक उसे कितनी योजनाओं में लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं, मूल निवास से लेकर अन्य जानकारी भी मिल सकेगी। सरकार अभी योजना के नाम पर विचार कर रही है।