(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। राजधानी में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। काली परेड, कबाडख़ाना क्षेत्र में चल रही नमकीन फैक्ट्री में आगामी त्योहारों में उपवास के लिए तैयार किए जा रहे फलाहारी नमकीन में घटिया मूंगफली दाने मिलाए जा रहे थे। टीम ने छापा मारकर दो बोरों में भरे एक क्विंटल दाने जब्त किए हैं। मौके से पाम ऑयल, दाल, चना और बेसन के सैम्पल भी लिए गए हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि रविवार को काली परेड़, कबाडख़ाना क्षेत्र में गणेश नमकीन के नाम संचालित की जा रही फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई। यहां पाम ऑयल से नमकीन व सेव बनाए जा रहे थे। साथ ही उपवास की फलाहारी नमकीन में घटिया मूंगफली दाने मिलाकर बनाया जा रहा था।
दूसरी टीम ने बाग सेवनियां क्षेत्र से घी, लाल मिर्च और साबूदाने के सैम्पल लिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की तीसरी टीम ने जहांगीराबाद में कार्रवाई कर डेयरी से दूध, दही और घी के सैम्पल लिए। अधिकारी ने बताया कि राजधानी में पिछले दिनों लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट के लिए पत्र लिखा गया है।
ब्रांडेड बोतलबंद पानी की गुणवत्ता जांचेगा नगर निगम
अब शहर में बिक रहे बोतलबंद पानी की जांच नगर निगम करेगा। शनिवार को अपर आयुक्त मयंक वर्मा ने इसके लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की। टीम फैक्ट्रियों में पानी की गुणवत्ता की जांच करेगी। यह कवायद प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही मिलावट के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत की जा रही है।
अब तक दूध, घी और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो चुकी है। अब नगर निगम भोपाल ब्रांडेड बोतलबंद पानी की जांच करेगा। इसके लिए टीम में राकेश मिश्रा केमिस्ट, सिराज हसन केमिस्ट, एलबी पटेल लेबोरेटरी ऑपरेटर और महेश पटवर्धन लेबोरेटरी असिस्टेंट को शामिल किया गया है। नगर निगम के अपर आयुक्त मयंक वर्मा ने बताया कि शहर में छोटी दुकानों से लेकर सांची पार्लर, पानी की दुकान, हाथ ठेलों पर पाऊच की जांच की जाएगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.