(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। वह बांस में हंसिया बांधकर सड़क पर पैदल जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक का हाथ हंसिया में फंस गया। हादसे में बाइक चालक का बाएं हाथ का पंजा कटकर सड़क पर गिर गया। बाइक में पीछे बठे युवक के कंधे में भी हंसिया से चोट लगी। पुलिस ने हंसिया लेकर जा रहे व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
परवलिया पुलिस के मुताबिक अर्जुनसिंह दांगी(21) ग्राम सेमरा दांगी सीहोर में रहते है। 2 मई को उसकी बुआ के बेटे की शादी गांधीनगर में थी। उसमें शामिल होने के लिए अर्जुन अपने जीजा जितेंद्र और बहन राजावती के साथ बाइक से सीहोर से गांधीनगर आ रहा था। बाइक जितेंद्र चला रहा था। शाम करीब 6ः30 बजे वे लोग ग्राम रसूलिया पठार के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति सड़क पर बांस में हंसिया बांधकर पैदल जा रहा था। अचानक उस व्यक्ति का संतुलन बिगड़ा और ने बांस तेज रफ्तार से जा रही बाइक से छू गया। इससे हंसिया बाइक चला रहे जितेंद्र के हाथ में फंस गया। हंसिया में तेज धार होने के कारण जितेंद्र का बाएं हाथ का पंजा कटकर सड़क पर गिर गया। हंसिया लगने से अर्जुन के कंधे में भी चोट लगी। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को गांधी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसके हाथ का ऑपरेशन किया गया है। इस मामले में पुलिस ने बांस में हंसिया बांधकर सड़क पर जा रहे रसूलिया पठार निवासी हरविलास सिलावट के खिलाफ लापरवाही से किसी की जान जोखिम में डालने का अपराध दर्ज कर लिया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.