आईटी कार्यवाही की जानकारी नहीं दी ईसी को

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मुख्यमंत्री कमल नाथ के ओएसडी, सलाहकार एवं उनसे जुड़े एनजीओ संचालक अश्विन शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 30 घंटे से चल रही है, लेकिन इसकी जानकारी चुनाव आयोग को नहीं थी। इसका खुलासा खुद मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को आयकर विभाग ने हमें नहीं दी।

यहां रविवार को सुबह चार बजे से आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई शुरू हो गई थी लेकिन निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना विभाग कर ओर से निर्वाचन आयोग को 08 बजे दी गई। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान वित्त मंत्रालय की आयकर विभाग को कोई भी कार्रवाई करने के पहले निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन दिया जाता है, लेकिन हमें बाद जानकारी दी गई।

सोमवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कहा, इस कार्रवाई के बारे में मुझे रविवार को सुबह आठ बजे स्थानीय इनकम टैक्स के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी। साथ ही ये भी कहा कि ऐसा दिल्ली की टीम द्वारा सीधे ये ऑपरेशन किया जा रहा है। तब मुझे जानकारी मिली।

जब उनसे पूछा गया कि 08 बजे तो काफी देरी के बाद जानकारी दी गई, इस पर कांताराव ने कहा कि जो मुझे जानकारी मिली वो मैने बता दी। मै इस बारे में रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं, आयकर विभाग जो रिपोर्ट हमें भेजेंगे, मैं उसे चुनाव आयोग को भेज दूंगा। भारत निर्वाचन आयोग के जो भी निर्देश हैं उनका पालन किया जाएगा।