मॉकड्रिल : डुमना में उतरा हाईजैक विमान

 

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए शुक्रवार की सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक मॉकड्रिलकी गई। इसके तहत एयरपोर्ट में हाईजैक विमान उतारे जाने की नकली घटना की खबर राज्यीय पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को मिली। इस खबर से डुमना में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला।

नकली घटनाक्रम में एटीसी के निर्देश पर एप्रॉन से दूर खड़े विमान में ईंधन भरने 12 पुलिस जवान पहुंच गए। इनमें से 4 जवान विमान के पास उतरे और उसमें सवार हाईजैकरों की टोह ली। एटीसी ने पायलट के माध्यम से हाईजैकरों के लिए उनकी डिमांड पूछते हुए व्यस्त रखा। इसी दौरान 6 पुलिसकर्मी छुपकर विमान के पीछे के दरवाजे तक पहुंच गए।

पुलिस ने एक यात्री को संकेत देकर हाईजैकरों की संख्या और उनकी स्थिति की जानकारी ली। तभी एक यात्री की हालत खराब हो गई, जिसको विमान से उतारने के लिए हाईजैकरों से एटीसी व सुरक्षाकर्मियों ने चर्चा की। हाईजैकर उक्त यात्री को एप्रॉन पर छोड़ने तैयार हो गए और विमान का पीछे का दरवाजा खोल दिया।

यात्री को लेकर दो हाईजैकरों के बाहर निकलते ही उन्हें पुलिस जवानों ने दबोच लिया। यह हाईजैकर चींख भी नहीं पाए और पुलिस ने विमान में पहुंचकर 3 हाईजैकरों को भी पकड़ लिया। एएआई के निर्देश पर इस नकली घटनाक्रम में एक बस के लिए हाईजैक विमान बताया गया था।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.