(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में वोट डाले जायेंगे जबकि नतीजे 23 मई को घोषित होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस बार 18-19 साल के 1.5 करोड़ नये मतदाता जुड़े हैं और इस बार इवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जायेगा। इस बार पोल बटन पर उम्मीदवारे के चेहरे नजर आयेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी की व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिये लगभग 10 लाख मतदान केंद्र बनाये जायेंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में 09 लाख मतदान केंद्र बनाये गये थे। सुनील अरोड़ा ने बताया कि अब आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है और इसका उल्लंघन होने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
किस सीट पर कब मतदान : इधर, चुनाव आयोग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि 29 अप्रैल को पहले चरण में 06 सीटों पर चुनाव होंगे जिनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा शामिल हैं। 06 मई को दूसरे चरण में सात सीटों पर चुनाव होंगे। इस दौरान टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतुल, खजुराहो, रीवा में चुनाव होंगे।
सूत्रों की मानें तो 12 मई को तीसरे चरण में 08 सीटों पर चुनाव होंगे जिनमें मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, भोपाल, सागर, विदिशा, राजगढ़ शामिल हैं। इसी तरह 19 मई को चौथे चरण में 08 सीटों पर चुनाव होंगे जिनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन, खण्डवा शामिल हैं। छिंदवाड़ा विधान सभा का उपचुनाव 29 अप्रैल को होगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.