तीन हजार से ज्यादा उप यंत्री बनेंगे सहायक यंत्री

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश के चार निर्माण विभागों में कार्यरत तीन हजार उपयंत्रियों को कमलनाथ सरकार सहायक यंत्री बनाएगी। नए पदनाम का लाभ उन उपयंत्रियों को मिल पाएगा, जो 28 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं। वहीं कर्मचारी कल्याण के ऐसे काम जल्द शुरू किए जाएंगे, जिन पर कोई वित्तीय भार नहीं आना है।

यह फैसले बुधवार को मंत्रालय में आयोजित कर्मचारी कल्याण की बैठक में लिए गए। मंत्री ने निर्माण विभागों में कनिष्ठ पदों पर कार्यरत डिप्लोमाधारी कर्मचारियों को प्रभारी उपयंत्री पदनाम देने के निर्देश दिए हैं। वहीं इन विभागों में खाली 273 पदों को भरने को कहा।

सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्या और मांगें मंत्री के सामने रखीं। मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि कर्मचारी कल्याण के ऐसे सभी काम तुरंत किए जाएं, जिनमें सरकार पर वित्तीय भार नहीं आना है।

उन्होंने संबंधित विभागों से ऐसे कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है। वहीं 28 साल की सेवा पूरी कर चुके उपयंत्रियों को सहायक यंत्री बनाने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग से कार्यवाही करने को कहा है।

बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन केके सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि सरकारजनता से किए गए वादों को तत्परता के साथ पूरा कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभागों में ऐसी व्यवस्था की जाए कि जो अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं, उन्हें उच्च पदनाम मिले। इससे कर्मचारी कल्याण तो होगा ही उन्हें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.