10 हजार रुपये की घूस लेते अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

धार (साई)। मध्य प्रदेश के धार जिले में बकाया भाड़े के भुगतान के बदले गाड़ी मालिक से 10 हजार रुपये की घूस लेने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को रंगेहाथ धर दबोचा।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक दिनेश पटेल ने बताया कि इंदौर से करीब 170 किलोमीटर दूर कुक्षी में स्वास्थ्य विभाग के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) जयंतीलाल खन्ना को गाड़ी मालिक विजय बघेल की शिकायत पर जाल बिछाकर पकड़ा गया। खन्ना इस कस्बे के सिविल अस्पताल के अपने कार्यालय में बघेल से 10,000 रुपये की कथित घूस ले रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बघेल का चार पहिया वाहन सरकारी अस्पताल में किराये पर लगा है। वाहन के किराये के रूप में 14,000 रुपये के बिल का बकाया भुगतान कराने के बदले बीपीएम ने गाड़ी मालिक से कथित घूस मांगी थी। उन्होंने बताया कि कथित घूस लेते पकड़े गये सरकारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विस्तृत जांच जारी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.