बंगाल और छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को बेचते रहे पेंगोलिन स्केल्स

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। विलुप्त प्राय वन्यजीव पेंगोलिन की हत्या करके उसके स्केल्स बंगाल और छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को ऊंचे दाम पर बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग की गिरफ्त में आए आरोपित तस्कर अनूपपुर व बालाघाट जिले के निवासी हैं। वन विभाग ने इन आरोपितों के कब्जे से साढ़े 8 किलोग्राम स्केल्स व 2 लग्जरी जीपें भी जब्त की हैं।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) ने बताया कि जबलपुर से दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन का अवैध शिकार करके उसके अवयवों को बेचने की मुखबिर ने सूचना दी। इसपर वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स (वन्यप्राणी) भोपाल, क्षेत्रीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर इकाई की संयुक्त टीम गठित की गई।

इस टीम ने गुरुवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर 4 तस्करों को हिरासत में ले लिया। इनमें दो आरोपित सिंघम व एनजी विश्वास कोतमा अनूपपुर और दो आरोपित धरम और शिवशंकर यादव बैहर बालाघाट निवासी हैं। पूछताछ में आरोपित तस्करों ने बताया कि लग्जरी जीपों से वह दूर-दराज के वनक्षेत्रों के गांवों में जाकर लोगों से पेंगोलिन स्केल की खरीदी करते थे।

थोड़ा-थोड़ा करके जमा किए गए स्केल्स का स्टॉक होने पर उसे बंगाल और रायपुर छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को अच्छी राशि लेकर बेच देते रहे। एसटीएफ इन चारों आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लेने आवेदन देगी। वन विभाग को उम्मीद है कि इन आरोपितों से अन्य प्रदेशों के तस्करों के बारे में जानकारी मिलेगी।