(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। गोरखपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शनिवार की रात तकरीबन 11 बजे पुलिस की वर्दी में तीन स्टार लगाकर पहुंचे जालसाज ने न केवल मुफ्त में शराब गटकनी चाही, बल्कि रुपए की भी डिमांड कर दी।
विस्टा कार से पहुंचा कथित इंस्पेक्टर खुद को थाना प्रभारी बता रहा था। उसने शराब दुकान के गद्दीदार से शराब और रुपयों की मांग की। इस दौरान वह बार-बार वर्दी का रौब दिखाता रहा। साथ ही धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो दुकान सील करा देगा।
कथित इंस्पेक्टर के बातचीत के लहजे पर गद्दीदार को शक हुआ तो उसने गोरखपुर थाने में फोन कर दिया। इस दौरान उसने जालसाल को बातों उलझाए रखा। कुछ देर बाद थाने से पुलिस पहुंची तो कथित इंस्पेक्टर भागने लगा। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।