राजपाल टोयोटा में ग्राहक से ठगी

 

 

 

 

सीनियर सैल्स आफिस के खिलाफ मामला दर्ज

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। होशंगाबाद रोड स्थित राजपाल टोयोटा में ग्राहक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है।

आरोपी शोरूम का सीनियर सैल्स आफिसर है। जिसने पिछले साल इटिओज कार की बुकिंग के नाम पर एक लाख रूपए की रकम बतौर बुकिंग अमाउंट ली। इसके एवज में आरोपी ने फरियादी को एडवांस बुकिंग की फर्जी स्लिप दे दी। बाद में बदमाश ने रकम को हड़प लिया और फरियादी को कार नहीं दी। पुलिस ने ठगी का शिकार युवक की शिकायत पर अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार फरियादी नीरज पांडे पिता चंद्र प्रकाश पांडे (36) निवासी पी-55 लिबर्टी कॉलोनी समरधा होशंगाबाद रोड ने पिछले साल नौ नबंर को राजपाल टोयोटा शोरूम में काम करने वाले आरोपी विकास दुबे को इटिओज कार की बुकिंग के लिए एक लाख रूपए की रकम दी थी। आरोपी ने इस रकम के एवज में उन्हें एडवांस बुकिंग की फर्जी स्लिप दे दी। कार की डिलेवरी कुछ दिनों बाद में देने की बात तय की गई थी। एक माह बाद 30 नवंबर 2018 तक आरोपी ने न ही फरियादी को कार डिलेवर्ड की और न ही रकम को लौटाया। तब फरियादी ने थाना मिसरोद में शिकायती आवेदन दिया।

प्रकरण रसूखदार शोरूम से जुड़ा हुआ था। जिसके चलते पुलिस ने लंबी जांच की। चार माहीने की जांच के बाद में बीती रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शोरूम से नौकरी छोड़ चुका है। उसकी तलाश की जा रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.