(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राज्य के नये मुख्य सूचना आयुक्त और दो सूचना आयुक्तों को 30 मार्च को शपथ दिलायेंगी। चुनाव आयोग ने शासन को सादे समारोह में शपथ दिलाने की अनुमति दे दी है। सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले 27 फरवरी को चयन करके अधिसूचना जारी कर दी थी।
सरकार ने चुनाव आयोग में रिक्त पदों को भरने के लिये फरवरी में प्रक्रिया की थी। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिये चयन समिति ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार शुक्ला, सूचना आयुक्त के लिये सेवा निवृत्त आईएफएस अफसर डॉ.गोल्ला कृष्णमूर्ति और राहुल सिंह का चयन किया है।
इन्हें शपथ दिलाने के लिये सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यपाल से समय माँगा था। पहले उन्होंने 23 मार्च की तारीख दी थी, लेकिन इसमें बदलाव कर 30 मार्च प्रस्तावित की गयी। चुनाव आयोग ने विभाग के इस तारीख को शपथ दिलाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह सादगीपूर्ण रहेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.