अपोलो टॉवर में ट्रायल रूम में युवती से की अश्लील हरकत

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। अपोलो टॉवर में जींस फिटिंग कराने गई कॉलेज छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाले दुकानदार को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने नाप लेने के बहाने युवती को बार-बार छुआ।

टीआई तहजीब काजी के मुताबिक घटना शनिवार शाम 6.30 बजे की है। नरसिंहपुर निवासी 20 वर्षीय छात्रा (बीए फाइनल) सहेली के साथ दुकान (रजा गारमेंट्स) पर गई थी। दुकानदार मुजम्मिल ने इशारा कर छात्रा को बुलाया और ट्रायल रूम में भेज दिया। यहां इंच टेप से नाप लेने लगा। उसने कहा जींस दो इंच ऊपर और दो इंच नीचे से छोटी करनी पड़ेगी। इस दौरान आरोपित के बुरी नीयत से छूने पर छात्रा ने उसे टोका लेकिन आरोपित हंसते हुए अश्लील हरकत करने लगा। घबराई छात्रा वहां से लौटी और चचेरे भाई को घटना बताई, फिर रविवार को आरोपित को समझाने पहुंची। आरोपित ने इस दौरान विवाद किया तो छात्रा ने पुलिस को बुला लिया।

पांच सेल्समैन हिरासत में

घटना के बाद मुजम्मिल के साथियों ने दुकान से हार्ड डिस्क गायब कर दी। रविवार देर रात पुलिस दुकान पर पहुंची और सर्चिंग की। आरोपित की दुकान पर लेडीज सेल्समैन नहीं थी। पुलिस ने पांच सेल्समैन को हिरासत में ले लिया।

एक महीने पहले भाई ने की थी अश्लील हरकत

अपोलो टॉवर में एक महीने के भीतर छेड़छाड़ की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व आरोपित मुजम्मिल के भाई कादिर नूरानी पर एक युवती ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। आरोपित ने युवती के साथ मारपीट भी की थी। पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। टीआई ने रविवार को सभी व्यापारियों को हिदायत दी। पूर्व सचिव सुनील गुप्ता के मुताबिक कमेटी बनाई जा रही है। उन दुकानों का सर्वे करवाया जाएगा जहां महिला कर्मचारी नहीं है। सभी दुकानदार, टेलर और कर्मचारियों का सत्यापन भी कराया जाएगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.