(ब्यूरो कार्यालय)
छिंदवाडा (साई)। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर तीन युवक बह गए। शनिवार सुबह कुलबहरा नदी में बहे युवक की मौत हो गई। जबकि शुक्रवार की शाम को काराबोह के नाले में बहे दो युवकों में से एक को बचा लिया और दूसरे की तलाश जारी है।
उमरानाला पुलिस के मुताबिक बिछुआ निवासी महेश प्रजापति(22) पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापति छिंदवाड़ा के एजीएस कॉल सेंटर का कर्मचारी था। शनिवार की सुबह करीब 5 बजे घर से छिंदवाड़ा आ रहा था। तभी कुकड़ा किरार के पास कुलबहरा नदी में बाइक सहित गिरकर बह गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। करीब 800 मीटर दूर उसका शव मिला।
दूसरी घटना में उमरेठ पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा की फे्रंड्स कॉलोनी निवासी नीलू अवस्थी और सौरभ ठाकुर शुक्रवार को पिकनिक मनाने जिल्हेरी घाट आए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे छिंदवाड़ा लौटते समय काराबोह के नाले में बह गए। वहां मौजूद लोगों ने सौरभ को निकाल लिया, लेकिन नीलू बह गया। शनिवार को भी दिन भर उसकी तलाश चली, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.