यात्री वाहन या कैटल वेन

 

(शरद खरे)

आजादी के बाद एक समय था जब प्रदेश में सीपीटीएस के नाम से यात्री बसें दौड़ा करती थीं। वयोवृद्ध हो चुके लोग आज भी यात्री बसों को सीपीटीएस की बस के नाम से ही पुकारते हैं। दरअसल, उस समय सीपी एण्ड बरार की परिवहन सेवाओं को सेंट्रल प्रोवेन्सेस ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम से जाना जाता था।

इसके बाद संयुक्त मध्य प्रदेश (छत्तीसगढ़ के अलग होने के पूर्व) में यात्रियों को लाने ले जाने में सड़क परिवहन निगम का एकाधिकार रहा। सड़क परिवहन निगम था, इस पर सरकारी नियंत्रण हुआ करता था इसलिये यात्रियों के हितों की अनदेखी कम ही हो पाती थी।

सड़क परिवहन निगम का अस्तित्व जब से समाप्त हुआ है उसके बाद से प्रदेश में परिवहन के क्षेत्र में जमकर अराजकता पसर गयी है। किस यात्री बस के पास परमिट है, किसका फिटनेस या बीमा कब तक का है, यह बात शायद ही कोई जानता हो। पूर्व में यात्री बस में सामने के काँच पर ही उसके परमिट फिटनेस आदि की तिथि अंकित हुआ करती थी।

ये सारी व्यवस्थाएं परिवहन विभाग के द्वारा ही देखी और पालन करवायी जाती थीं। लगभग दो ढाई दशकों से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को इतनी फुर्सत भी नहीं मिल पा रही है कि वे सड़कों पर उतरकर जमीनी हकीकतों से रूबरू हो पायें। अब तो सरकारी कार्यालयों में बैठकर ही देश – दुनिया को देखने का रिवाज चल पड़ा है।

याद पड़ता है कि एक बार जब बल्लारशाह से जबलपुर जाने वाली परिवहन विभाग की बस में 93 सीट भरकर लायी गयीं और बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर रहे तत्कालीन संभागीय प्रबंधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं डिपो प्रबंधक के.के. श्रीवास्तव ने इसे देखा तो उन्होंने तत्काल ही परिचालक को निलंबित करने की अनुशंसा संभागीय प्रबंधक जबलपुर को कर दी थी।

आज के समय में सड़कों पर दौड़ रहीं बेतहाशा यात्री बसों में यह खोज पाना मुश्किल है कि कौन सी बस के पास वैध परमिट है, किस बस को परिवहन विभाग के द्वारा रिश्वत की बिनाह पर सांसे उधार दी गयी हैं। कहने को यदा-कदा परिवहन विभाग के द्वारा सड़कों पर खड़े होकर वाहन चैकिंग का स्वांग रचा जाता है पर उसके बाद . . .!

होली के त्यौहार पर सिवनी आने वाले लोगों को, ठसाठस भरी यात्री बसों में किस तरह आना पड़ा यह बात समझी जा सकती है। स्लीपर बस में एक एक स्लीपर पर सात-आठ यात्रियों को बैठाया गया। इसके अलावा यात्रियों से मन माफिक किराया भी वसूला जाता है। नागपुर या जबलपुर से सिवनी का किराया महज एक सौ तीस रुपये होने के बाद सीजन में यह एक हजार रुपये तक वसूला जाता है। प्रशासन को इस बारे में आवगत कराने के बाद भी नतीजा सिफर ही निकला। होली के बाद जब लोग वापस लौटे तब भी उन्हें इस समस्या से दो-चार होना पड़ा।

संवेदनशील जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह से जनापेक्षा है कि सड़कों पर जानवरों की तरह सवारियां भरकर कुलाचें भर रहीं यात्री बसों की सतत चैकिंग हो, इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जिले में प्रत्येक पुलिस थाने से होकर यात्री बस गुजरती है। पुलिस चाहे तो इनके कागजात चैक कर सकती है, उसे इसका अधिकार भी है, पर पता नहीं क्यों परिवहन विभाग और पुलिस के द्वारा अपनी जवाबदेहियों से पीछा क्यों छुड़ाया जा रहा है। इसके चलते अंततोगत्वा मरण तो आम जनता की ही हो रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.