करंट लगने की 02 घटनाएं, 01 मौत

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। घर की छत पर लोहे के पाईप रख रहे एक युवक को करंट लग जाने के कारण जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है। घटना बण्डोल थाना क्षेत्र की है। एक अन्य घटना में कुरई थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की मौत हो गयी।

करंट लगने की एक घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल के ग्राम सापापार निवासी टेकेश्वर (54) पिता धूमन लाल सनोडिया, गुरूवार 19 सितंबर की सुबह अपने घर की छत पर जब लोहे के पाईप रख रहे थे तभी एक पाईप, वहाँ से गुजर रही 11 केव्ही लाईन के संपर्क में आ जाने के कारण टेकेश्वर को करंट का जोरदार झटका लगा। करंट से झुलसे टेकेश्वर को जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवा दिया गया है।

एक अन्य घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुरई क्षेत्र के ग्राम धोबीसर्रा निवासी गजेन्द्र (24) पिता सुखलाल उईके जब एक विद्युत के खंबे से अपने पालतू बैलों को बांधने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा। बताया जाता है कि जब तक गजेन्द्र को सहायता उपलब्ध करवायी जाती तब तक गजेन्द्र की मौत हो चुकी थी। मृतक के शव के पोस्ट मार्टम के उपरांत उसे, उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।