(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। जिले के विभिन्न स्थानों पर घटित सड़क हादसों में एक किशोरी और एक महिला सहित कुल आठ लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।
एक सड़क हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि छपारा क्षेत्र के ग्राम खमरा निवासी रामचरण (20) पिता सुखलाल और शिवकुमार (21) पिता परसराम जब बाईक पर सवार होकर छपारा से कहीं जा रहे थे तभी रास्ते में वे नीचे गिरकर घायल हो गये। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ से उपचार करवाने के उपरांत वे अन्यत्र चले गये।
केवलारी के समीप घटित सड़क हादसे में एक महिला और एक किशोरी सहित कुल चार लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने ेइस सड़क दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम झोला निवासी रामशाक्य (40) पिता कल्लू अपनी पत्नि ममता (35) और बेटी शिवानी (13) के साथ बाईक पर सवार होकर जब सिवनी की ओर आ रहे थे तभी एक वेयर हाउस के पास विपरीत दिशा से बाईक पर सवार होकर आ रहे केवलारी निवासी सुखराम (40) पिता बेनीराम से इनकी भिड़ंत हो गयी।
इस सड़क हादसे में दोनों बाईक के चारों सवार घायल हो गये जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में किया जा रहा है।एक अन्य सड़क हादसा सिवनी से चंद किलो मीटर दूर बघराज ग्राम के समीप हुआ। सिवनी के काजी मोहल्ला निवासी वसीम (30) पिता नसीम खान और सूफी नगर निवासी नसीम (25) पिता रफीक खान जब बाईक पर सवार होकर बादलपार से सिवनी वापस आ रहे थे तभी बघराज के समीप वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण वसीम और नसीम घायल हो गये। दोनों घायलों को डायल 100 के माध्यम से जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।