11 केवी की लाईन से 02 झुलसे

 

(ब्यूरो कार्यालय)

पलारी (साई)। पलारी विद्युत वितरण केन्द्र के चंदनवाड़ा खुर्द में गत दिवस 11 केवी की बिजली लाईन में लगा इंसुलेटर बस्ट होने के बाद तार जमीन पर गिर गया। इस हादसे में घर के बाहर ट्रॉली में गेहूँ भर रही महिला ज्योति सरेयाम (28) एवं एक अन्य बालिका निकिता सोनारिया (17) झुलस गयीं।

बताया जाता है कि इस दुर्घटना में महिला के दायें पैरे की एक उंगुली गंभीर रूप से जख्मी हुई है, जबकि बिजली के तार से स्पर्श होने के कारण बालिका का दायां हाथ बुरी तरह झुलस गया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है। यहाँ दोनों ही हालात खतरे से बाहर बतायी गयी है।बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियंता विनोद लोखण्डे ने बताया कि इंसुलेटर बस्ट होने के कारण टूटे 11 केवी बिजली लाईन के तार में सुधार कार्य आरंभ करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों से मिली शिकायतों पर भी तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।