06 को जरूर करें ये 08 काम

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। गुड़ी पड़वा आठ अप्रैल को है। इसी दिन हिन्दु कैलेण्डर आरंभ होता है, यानि नया साल आरंभ होता है। महाराष्ट्र में इस दिन को गुड़ी पड़वा कहा जाता है। कई लोग जानना चाहते हैं कि गुड़ी पड़वा के दिन किन बातों का ख्याल रखना चाहिये और क्या करना चाहिये, जिससे भगवान जीवन में खुशहाली ला देते हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार घर पर ध्वजा, पताका, तोरण, वंदनवार, फूलों आदि से सजायें और अगरबत्ती आदि से सुगंधित करें। दिन में भजन और कीर्तन जैसे धार्मिक और शुभ कार्य करते रहें, परिवार के बीच आनंदित रहें। इस सृष्टि के सभी जीवों और प्रकृति के लिये मंगल कामना करते रहें। आपके जीवन में भी मंगल ही मंगल होगा।

इसके अलावा नीम की कोपलें (हरी पत्तियां) खायें और घर के सभी लोगों को खिलायें। आप और आपका परिवार निरोगी रहेगा। ब्राह्मण को तिलक लगाकर दक्षिणा दें और जनहित में प्याऊ भी इसी दिन खोलें। आपके जीवन में हमेशा खुशियां और बरकत रहेगी। नये वर्ष का पंचांग अथवा भविष्यफल ब्राह्मण के मुख से सुनने से शुभ फल मिलने लगते हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन से दुर्गा सप्तशती अथवा रामायण का नौ दिनों तक पाठ करें। घर – आँगन खुशियों से भरा रहेगा। इसी दिन कटुता का भाव मिटाकर प्रेम भाव मन में रखें और घर के सभी लोगों के लिये प्रेमपूर्ण वातावरण बनायें। बाहरी लोगों से भी आपके संबंध मधुर हो जायेंगे। उन्नति देखने लायक होगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.