(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी जिले के विभिन्न स्थलों पर घटित हुईं मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं।
इन घटनाओं में बरघाट के कल्याणपुर निवासी राजेन्द्र (40) पिता लक्ष्मण राहंगडाले, दिलीप (38) पिता शोभाराम ठाकुर, बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मूण्डापार निवासी अजय कुमार (26) पिता सोहेब लाल और सिवनी के भैरोगंज क्षेत्र स्थित गोंडी मोहल्ला निवासी इख्तियार सिंह (17) पिता सुरजी को घायल अवस्था में उपचारार्थ जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया।