तिरंगा यात्रा से अनुपस्थित रहे 42 शिक्षकों की असंचयी प्रभाव से रोकी गई एक-एक वेतन वृद्धि

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री संस्कृति जैन द्वारा शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर आयोजित हुई वृहद तिरंगा यात्रा में अनुपस्थित तथा रैली की वापसी में अनुपस्थित शिक्षकों के‍ विरूद्ध कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें 42 शिक्षक जो रैली वापसी के समय निरीक्षण में उपस्थित नहीं पाए जाने पर असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। शि

को का विवरण निम्नानुसार है- श्रीमती मेहतजबी कुरैशी, श्री मनीष पण्डया, श्रीमती संगीता सराठे, श्रीमती रूचि बिसेन, श्रीमती जयश्री साहू, श्रीमती एस उदासी, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती प्रीति जंघेला, सुरी साक्षी बोरकर, श्री ओपी अग्रवाल, श्रीमती सुधा शुक्ला, श्री शरद मिश्रा, श्री भूपेन्द्र गोल्हानी, श्री विकास जैन, श्रीमती दिप्ती गोल्हानी, श्रीमती गीता सनोडिया, श्रीमती ममता राहंगडाले, श्री नवीन कुमार नामदेव, श्रीमती अनीता भार्गव, श्रीमती डिलेश्वरी राहंगडाले, श्री संतोष कुमार नेमा, श्री आशा आरमोती, श्री अश्वनी तिवारी, श्रीमती नीलम तिवारी, श्रीमती रूचि शर्मा, रूचि अवधिया, श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती काजमी बेगम, श्रीमती सफीना खान, मोहम्मद शकील, श्रीमती आसमा खातून, श्री तनवीरूल गनी, श्रीमती समीना खान, श्रीमती अंजुला भलावी, श्रीमती निशा परते, श्रीमती सलेहा खान, श्रीमती फरजाना खान, श्रीमती कविता राय, मोहम्मद शाबिर खान, श्री राजकिशोर दुबे, श्री यदुराज उइके, श्री अनिल पलवार की एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त 21 शिक्षकों को चेतावनी जारी की गई है।

कलेक्टर सुश्री जैन ने कुल 41 व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षको की वेतन वृध्दी असंचयी प्रभाव से रोके जाने के लिए आयुक्त, लोक शिक्षण विभाग को प्रस्ताव भी भेजे हैं।