(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस विद्यालय में डीएल एड की परीक्षा संचालित हो रही है। इस दौरान केन्द्र में दर्ज 275 में से 273 उपस्थित हुए और दो अनुपस्थित रहे।
केन्द्राध्यक्ष पी.एन.वारेश्वा व प्रेक्षक एन.सी.तेकाम ने बताया कि परीक्षार्थियों को 12 कमरों में बैठाया जा रहा है और 16 पर्यवेक्षक ड्यूटी कर रहे हैं। परीक्षा संचालन में विजय शुक्ला, सरोज श्रीवास्त्व, अकीला खां, शब्बीर खां, सफी खान, पूजा पांडे, शैलेष साहू सहयोग कर रहे हैं।
बताया गया है कि केन्द्र में शांति पूर्वक परीक्षा का संचालन हो रहा है। यहाँ पर मिशन इंग्लिश हायर सेकेण्डरी के विनोद दुबे, अंजुम खान, नीरज मसीह, एन.सामा, रविकांत ठाकुर, दीप्ति श्रीवास्तव, अलका बास्के, रंजना कोरी, आर.जोशी, एस.बिसेन, एम.हक, ए.बनर्जी, रिचा जैन, आर.दास, महिमा मसीह, अमीन खान सहित अन्य चार शालाओं के शिक्षक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।