(ब्यूरो कार्यालय)
भीमगढ़ (साई)। चैत्र नवरात्र महापर्व के शुभारंभ के साथ ही सृष्टि के सृजन दिवस नववर्ष के रूप में मनाया गया। इसके साथ ही नगर के श्रीसिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर में श्रृद्धालुओं द्वारा 29 मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किये गये। भक्तों द्वारा माता शक्ति की आराधना की जा रही है।
मंदिर के पुजारी दुर्गा प्रसाद पाराशर ने बताया कि मंदिर में भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर 29 ज्योति कलशों की स्थापना की गयी है। प्रतिदिन मातारानी का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सुबह – शाम पूजन – अर्चन, आरती विधि – विधान के साथ की जा रही है तो वहीं भक्तों द्वारा दोपहर और रात्रि में मातारानी के भजन – जस का गायन कर मातारानी की आराधना की जा रही है। प्रतिदिन सुबह से ही मंदिर में मातारानी को जल चढ़़ाने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ लगने लगती है जो देर रात्रि तक जारी रहती है।