श्रीरामचरित मानस मण्डल सम्मेलन 11 को

 

मौनी दादा आश्रम मझगवां में होगा सम्मेलन

(ब्यूरो कार्यालय)

पलारी (साई)। परमहंस श्री मौनी दादा की 26वीं पुण्य तिथि के पावन स्मरण दिवस वासंतेय नवरात्र षष्ठी तिथि के अवसर पर गुरूवार 11 अप्रैल को केवलारी विकासखण्ड के ग्राम मझगवां (कुड़ारी) में रात्रि 08 बजे से श्रीराम चरित मानस मण्डल सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

बताया गया है कि इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले पाँच मण्डलों को क्रमशः 11 हजार रूपये, 09 हजार रूपये, 07 हजार रूपये, 05 हजार रूपये, 03 हजार रूपये एवं शेष सभी मण्डलों को यथोचित सम्मान पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।

श्री मौनी दादा आश्रम के सेवक श्रद्धानंद सरस्वती (बलवंतानंद) द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 04 बजे देव पूजन, समाधि पूजन के साथ किया जायेगा। शाम 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक भण्डारा प्रसाद का वितरण किया जायेगा। इसके पश्चात आमंत्रित मण्डलों द्वारा श्रीराम चरित मानस के प्रदत्त प्रसंगों पर आधारित प्रस्तुति रात्रि 08 बजे से दी जायेगी।

मानस मण्डलों से शाम 07 बजे तक कार्यक्रम स्थल में पहुँचने की अपील की गयी है। मण्डलों में सदस्यों की संख्या न्यूनतम 09 और अधिकतम 11 होगी, प्रस्तुति हेतु प्रत्येक मण्डल को 35 मिनिट का समय दिया जायेगा। प्रवेश शुल्क एक श्रीफल रखा गया है। श्री मौनी दादा आश्रम के सेवक मण्डल द्वारा समस्त धर्मावलंबियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गयी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.