(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 25 जनवरी को बंद हो चुकी है। परिवहन न होने के कारण खरीदी केंद्र प्रभारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बेमौसम हुई बारिश से व्यवस्था लड़खड़ा गयी है। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदा गया
खुले में रखी धान : धान का परिवहन अभी बाकी है। जिले में कुल 90 हजार क्विंटल धान खरीदी केंद्रों में रखा है। बाँकी व चंदौरी खरीदी केंद्र प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार किसानों का खरीदा गया 16 हजार क्विंटल धान में से लगभग 05 हजार क्विंटल खुले आसमान के नीचे रखा है। बरघाट विकास खण्ड में सबसे अधिक धान लगभग 50 हजार क्विंटल का परिवहन होना बाकी है।
किसानों को भुगतान बाकी : नान के अधिकारी के अनुसार जो धान खरीदी केंद्रों में पड़ा है उसका परिवहन तीन चार दिनों में पूर्ण हो जायेगा। समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान के एवज में 356 करोड़ का भुगतान किसानों के खातों में होना था इसमें से 310 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.