(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। आबकारी विभाग ने गहरी निद्रा से जागते हुए अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 90 हजार रूपये की सामग्रियों को जप्त करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान एक महिला आरोपी के विरूद्ध मामला भी कायम किया गया है।
आबकारी विभाग ने बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंतरा और आष्टा के जंगल के साथ ही साथ नाले के किनारे ऐसे स्थानों पर दबिश दी जहाँ अवैध रूप से शराब बनायी जा रही थी। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी के अमले ने 1050 किलो महुआ जप्त करने के साथ ही मौके से बरामद किये गये लाहन को नष्ट कर दिया।
इसके साथ ही आबकारी विभाग के अमले ने ग्राम मंगलटोला निवासी आशा बाई पति खयाल सिंह के पास रखी हुई पाँच लिटर अवैध शराब को भी जप्त कर लिया। इस पूरी कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन, उप निरीक्षक सेवक राम झारिया, आरक्षक व्यास नारायण शर्मा और आरक्षक आनंद मरावी के साथ ही साथ धर्मेंन्द्र यादव यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।