सड़क हादसों में 02 घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बण्डोल थाना क्षेत्र में घटित दो सड़क हादसों में घायल हुए दो लोगों को जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी के भगत सिंह वार्ड निवासी शहबाज (25) पिता रूस्तम अली बुधवार 17 अप्रैल की शाम को ग्राम अलोनिया के समीप बाईक से गिरकर और बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कलारबांकी क्षेत्र निवासी दीपू (30) पिता राम प्रसाद डहेरिया, बखारी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये। घायल शहबाज और दीपू का उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में किया जा रहा है।