(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बण्डोल के समीप एक ट्रक पलट जाने के कारण यातायात बाधित हो गया। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक घायल हुआ है।
आयशर कंपनी का ट्रक क्रमाँक एमपी 22 जी 2617 गुरूवार 06 जून को, धान की बोरियां भरकर, सिवनी से लखनादौन की ओर जा रहा था तभी शाम लगभग छः बजे इस वाहन का पिछला टायर बर्स्ट हो गया। इसके चलते चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, नतीजतन यह ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया।
ट्रक के पलट जाने के कारण उसमें भरीं धान की बोरियां सड़क पर फैल गयीं जिसके कारण यातायात बाधित हो गया। इसकी सूचना डायल 100 को दिये जाने पर आरक्षक दीपेश रघुवंशी, डायल 100 के पायलट विकास शर्मा के साथ मौके पर पहुँचे जिसके बाद यातायात को सुचारू बनाये जाने के प्रयास आरंभ किये गये।
इस सड़क हादसे में ट्रक चालक लखनवाड़ा निवासी संजू सनोडिया घायल हुए हैं जिन्हें डायल 100 की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्त्ती करवा दिया गया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।