चाय के पैसे माँगने पर की पिटाई

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। दुकानदार के द्वारा चाय के पैसे माँगे जाने पर तीन युवकों ने पैसे देने की बजाय दुकानदार की ही पिटाई कर दी। इस घटना में दुकानदार घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि डूण्डा सिवनी निवासी सागर (30) पिता राधेश्याम, लूघरवाड़ा क्षेत्र में डॉल्सन के समीप चाय की दुकान का संचालन करते हैं। इस दुकान में गुरूवार 06 जून की सुबह लगभग 11 बजे तीन युवक जिनके नाम शिवा दुबे एवं बिट्टू बताये गये हैं, वे अपने एक अन्य साथी के साथ  चाय पीने के लिये पहुँचे।

बताया जाता है कि इन युवकों के द्वारा चाय पीने के बाद जब सागर के द्वारा अपनी चाय के पैसे माँगे गये तब इन युवकों ने मिलकर सागर के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान एक युवक ने काँच के गिलास से सागर के ऊपर प्रहार कर दिया जिससे सागर घायल हो गये। घायल सागर को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।