अपहरण और बलात्कार का फरार आरोपी पहुँचा सलाखों के पीछे

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। एक नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से धर दबोचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना में वर्ष 2017 में एक नाबालिग के द्वारा उसका अपहरण करके बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। इस मामले में पुलिस ग्राम भाजीपानी निवासी आरोपी प्रेम सिंह धुर्वे की तलाश में जुटी हुई थी।

बताया जाता है कि पुलिस को आरोपी के आंध्र प्रदेश में होने की सूचना मिलने पर एक दल आंध्र प्रदेश भेजा गया जहाँ से आरोपी प्रेम सिंह धुर्वे को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के द्वारा आरोपी को सिवनी लाकर न्यायालय में पेश कर दिया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।