रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर हुए जप्त

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। रेत का अवैध खनन सिवनी में रूक नहीं पा रहा है। कान्हीवाड़ा पुलिस ने शनिवार 16 मार्च को दो ट्रैक्टर को जप्त किया है जो रेत का अवैध परिवहन में लिप्त थे। मामले को पुलिस के द्वारा खनिज विभाग को सौंप दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम विजयपानी के ट्रैक्टर चालक शिव प्रसाद (28) पिता अशोक बोपचे का ट्रैक्टर क्रमाँक एमपी 22 एए 5628 और निरंजन (38) पिता गुरूदयाल भगत का ट्रैक्टर क्रमाँक एमपी 28 एए 7909 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर पुलिस ने जप्त करते हुए मामले को खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया है।