भयभीत महिला पटवारी ने दिया आवेदन, लगायी कार्यवाही की गुहार
(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। घंसौर क्षेत्र की एक महिला पटवारी के साथ अभद्रता किये जाने के मामले में घंसौर पुलिस अब तक आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर पायी है। इसके चलते महिला पटवारी भयभीत है। महिला ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही किये जाने की माँग की है।
एक पखवाड़े बाद भी कार्यवाही नगण्य : प्राप्त जानकारी के अनुसार घंसौर के हलका नंबर 29, 30 में पदस्थ महिला पटवारी वर्षा श्रीवास्तव ने 17 सितंबर को एक शिकायत दर्ज करायी थी। वर्षा श्रीवास्तव का कहना था कि कहानी के संतोष लोधी ने महिला पटवारी से गाली गलौज करते हुए राजस्व अभिलेख खसरा फाड़ दिया था।
इसके बाद स्थानीय पटवारी संघ ने भी एक ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ जाँच कर शीघ्र कार्यवाही की माँग करते हुए प्रशासन को 23 सिंतबर तक का अल्टीमेटम दिया था। इस तारीख के 15 दिन से अधिक का वक्त निकल जाने के बावजूद अब तक संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध किसी तरह की कार्यवाही न होने से महिला पटवारी काफी भयभीत है। इसके चलते महिला पटवारी काम पर नहीं जा पा रही हैं।
ग्रामीणों ने भी की थी शिकायत : इसके अलावा घंसौर तहसील के ही बटवानी गाँव के किसानों ने लिखित आवेदन देकर संतोष पिता मनबोध लोधी के खिलाफ घंसौर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि ग्राम पंचायत की योजनाएं और राजस्व संबंधी कार्यांे को कराने के एवज में संतोष पटेल के द्वारा पैसे लिये जाते हैं।
बताया जाता है कि इस शिकायत में यह भी कहा गया था कि गाँव में संतोष पटेल की गुण्डागर्दी से ग्रामवासी परेशान हैं। वही ग्राम वासियों ने लिखित आवेदन देकर यह आरोप लगाया है कि ग्राम वासियों के फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी शिकायत संतोष पटेल के द्वारा किसी भी अधिकारी कर्मचारी की कर दी जाती है जिससे ग्रामवासी परेशान हैं।
इस मामले में घंसौर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जाँच फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जा रही है। जाँच के बाद ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा सकेगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.