बाहुबली चौराहे पर गरबा कल

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लगातार आठ वर्षों से बाहुबली चौराहे पर गरबा कॉम्पीटीशन का आयोजन कराने वालों के द्वारा नौवें वर्ष भी 05 अक्टूबर की रात को गरबा स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, राकेश पाल सिंह, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, श्रीमति नीता पटेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम तिवारी आदि के आतिथ्य में संपन्न होगा।

आयोजनकर्त्ता अधिवक्ता अजय बाबा पाण्डेय ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित गरबा महा उत्सव का यह 9वां वर्ष है। गरबा की समस्त टीमों को पाँच हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इस आयोजन मे संजय व सुनील मालू, अनिल जैसवाल, अभय निगम, के.के. चतुर्वेदी, वासुदेव खत्री, अधिवक्ता अवधेश अवस्थी, अमित महाजन, आशीष अग्रवाल, अमित सनोडिया, जितेन्द्र चौकसे, रिंकू गहलोद, डॉ.टीकाराम पटेल, शानू बैस, आलोक साहू, दया बघेल, विवेक सैलून, अंशुल अग्रवाल, दीपू कनौजिया, अंशुल चौरसिया, आनंद साहू, राव महिन्द्रा ट्रैक्टर के विशेष सहयोग से पुरूस्कार राशि वितरण की जायेगी।