(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बारिश की समाप्ति के आसार दिख रहे हैं। इस दौरान अब मच्छरों का प्रकोप जमकर बढ़ सकता है। इन परिस्थितियों में मच्छर जनित रोगों का कहर बढ़ सकता है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू को लेकर एडवाईज़री जारी की गयी है।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बुखार के साथ – साथ यदि तेज सिरदर्द, आँखों के आसपास व माँसपेशियों में दर्द तथा शरीर पर चकते बनना आदि लक्षणों में से दो या दो से अधिक लक्षण दिखायी देने पर कोई भी व्यक्ति डेंगू का मरीज़ हो सकता है। कभी – कभी रोगी को होने वाला सामान्य बुखार भी डेंगू हो सकता है। इसलिये डेंगू होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
इन लक्षणों के साथ ही साथ मसूड़ों अथवा आँखों से रक्त स्त्राव अथवा रक्त में प्लेटलेट्स का कम होना आदि गंभीर प्रकार के डेंगू बुखार के सूचक हैं। ऐसी स्थिति में मरीज़ को तुरंत अस्पताल में चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लेना चाहिये। इसके साथ ही डेंगू से बचाव के लिये आवश्यक सावधानियां भी बरतनी चाहिये।
घर में पानी के कंटेनर ढंककर रखना चाहिये, सप्ताह में एक बार पानी के कंटेनर को अवश्य खाली करना चाहिये तथा पैराथ्रम नामक दवा को कैरोसीन में मिलाकर आसपास छिड़काव किया जा सकता है। इसी प्रकार पूरी बांह के कपड़े पहनें तथा शरीर को ढंककर रखें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिये।